Latest News: Loading...
खैरथल में अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान

खैरथल में अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान

संवाददाता: दीपचन्द, खैरथल

जिले का नाम और मुख्यालय बदलने के विरोध में संयुक्त व्यापारी वर्ग ने बड़ा कदम उठाते हुए खैरथल में अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया है।

खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर “भर्तृहरि नगर” रखने और जिला मुख्यालय के संभावित बदलाव की चर्चाओं के बीच विरोध की लहर तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा दिल्ली स्थित अपने आवास पर खैरथल के पत्रकारों और प्रबुद्धजनों से की गई बातचीत के बाद से यह मुद्दा और अधिक गरमा गया है।

शनिवार शाम को व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा की अध्यक्षता में सब्ज़ी मंडी स्थित कार्यालय में सभी व्यापारिक संगठनों की अहम बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रविवार से खैरथल में अनिश्चितकालीन बाजार बंद रहेगा।

बैठक में मौजूद व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि खैरथल की ऐतिहासिक और सामाजिक पहचान से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने