रसगन (खैरथल-तिजारा, राजस्थान) – आज सुबह 8 बजे जाटव समाज रसगन की ओर से आज एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समाज के अध्यक्ष अमीलाल बौद्ध के निर्देशन और श्री जाटव समाज संस्थान के अध्यक्ष रामबाबू जाटव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक मुद्दों, संगठन की नियमावली और उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
संगठन के नियमों की जानकारी और उपशाखा गठन
अध्यक्ष रामबाबू जाटव ने संगठन के अधिनियम और नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए रसगन में श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल की उपशाखा गठन की अनुमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य संगठन के उद्देश्यों और नियमावली के अनुरूप होने चाहिए।
मुख्य अतिथि और प्रेरणादायक संबोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ताराचन्द खोयड़ावाल, संस्थापक मजदूर विकास फाउंडेशन, और रघुवीर सिंह, सचिव जाटव समाज संस्थान खैरथल, मौजूद रहे। उन्होंने समाज की एकजुटता, शिक्षा के प्रसार और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।
कार्यकारिणी रसगण
- अध्यक्ष: अमीलाल डांगी
- सचिव: महावीर प्रसाद
- उपाध्यक्ष: लक्ष्मण सिंह
- पंच: धर्मपाल, यादराम, रत्तीराम डांगी, प्रहलाद, विक्रम, सत्यनारायण, देवीसहाय, चौखलाराम, रमेश, नरेंद्र, हरिचंद ठेकेदार
साथ ही जाटव समाज संस्थान खैरथल कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष बदलूराम और कंवर सिंह भी मौजूद रहे।
संकल्प और भविष्य की दिशा
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने समाज की एकता, शिक्षा के विकास और संगठन को सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।