संवाददाता:- किशन सांवरिया भिवाड़ी:- पुलिस की बाबा मोहनराम मेला एडवाइजरी की जारी... भिवाड़ी बाबा मोहनराम काली खोली धाम पर 9 से 11 अगस्त तक लगने वाले तीन दिवसीय लक्खी मेले में 6-7 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, एसपी प्रशांत किरण के निर्देशन में सुरक्षा-यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, 900 से अधिक पुलिसकर्मी, होमगार्ड, स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी होगी, जेबकतरों पर सादी वर्दी में टीमें नजर रखेंगी, श्रद्धालुओं को सोने के आभूषण, पर्स न लाने, बच्चों के कपड़ों पर नाम-पता लगाने की अपील की गई, भंडारा पुलिस लाइन से पहले, स्वच्छता व यातायात बाधित न करने के निर्देश, दुकानदारों को फुटपाथ-रोड पर दुकानें न लगाने व अशुद्ध भोजन से बचने की हिदायत, संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सूचना तुरंत मेला कंट्रोल रूम 8764874176 या पुलिस कंट्रोल रूम 100 पर दें!
भिवाड़ी:- पुलिस की बाबा मोहनराम मेला एडवाइजरी की जारी
Pragti News
0