आरपीएससी ने जारी की 5 बड़ी भर्तियों की परीक्षा तिथि, 12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति

🗓️ 22 जुलाई 2025, जयपुर

✍️ प्रगति न्यूज डेस्क

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों में होने वाली भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इन भर्तियों के लिए आयोग ने हाल ही में 17 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था, जिनके तहत कुल 12,121 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आयोग सचिव के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं वर्ष 2026 के अप्रैल से जुलाई माह के मध्य आयोजित की जाएंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग समयानुसार जारी करेगा।


📝 प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—

🔹 5 अप्रैल 2026
➡️ उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग - ग्रुप-1)1015 पद

🔹 19 अप्रैल 2026
➡️ पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग)1100 पद
➡️ सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग)281 पद

🔹 31 मई से 16 जून 2026
➡️ प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग)3225 पद

🔹 12 जुलाई से 18 जुलाई 2026
➡️ वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग)6500 पद


🖥️ ऑनलाइन आवेदन तिथि—

पद का नाम आवेदन प्रारंभ आवेदन समाप्ति
सहायक कृषि अभियंता 28 जुलाई 2025 26 अगस्त 2025
पशु चिकित्सा अधिकारी 5 अगस्त 2025 3 सितंबर 2025
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर 10 अगस्त 2025 8 सितंबर 2025
प्राध्यापक एवं कोच 14 अगस्त 2025 12 सितंबर 2025
वरिष्ठ अध्यापक 19 अगस्त 2025 17 सितंबर 2025

नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें और आवेदन तिथि से पहले सभी दस्तावेज़ तैयार रखें।

📌 अधिक जानकारी हेतु देखें: www.rpsc.rajasthan.gov.in



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above