भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

शामदा (खैरथल-तिजारा): भारत ही नहीं, विदेशों में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुके बहुजन समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10वां स्थापना दिवस गाँव शामदा में पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर भीम आर्मी खैरथल-तिजारा तथा कोटपुतली-बहरोड़ जिलों के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरथल-तिजारा जिलाध्यक्ष छंगा राम ने की।
विशिष्ट अतिथियों में आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कुलदीप जाटव,
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह,
तथा कोटपुतली-बहरोड़ जिलाध्यक्ष मुकेश फौजी सहित
अन्य अनेक भीम सैनिक शामिल रहे।


इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने और बहुजन समाज के हक-अधिकारों के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने एकता, शिक्षा और जागरूकता को ही सामाजिक परिवर्तन का मुख्य हथियार बताया।

कार्यक्रम में केक काटकर संगठन की 10 वर्षों की संघर्ष यात्रा को स्मरण किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर संगठन को और अधिक मजबूती देने का संकल्प लिया।