मायावती का बड़ा बयान: ‘कर्नल सोफिया टिप्पणी’ मामले में MP मंत्री पर FIR उचित, भाजपा की कार्रवाई का देश कर रहा इंतजार

लखनऊ, 15 मई 2025: कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में उपजा विवाद अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित मंत्री पर FIR दर्ज किया जाना उचित कदम है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से भी इस मामले में स्पष्ट और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

“सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर कार्रवाई बेहद जरूरी”

मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे मामले केवल व्यक्तिगत नहीं होते, बल्कि वे सांप्रदायिक सौहार्द और देश की एकता के लिए खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी मंत्री द्वारा देश की पहली महिला मुस्लिम कर्नल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, तो वह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे वर्ग और समाज का अपमान होता है।

“राज्य सरकारों को कोर्ट से पहले करनी चाहिए कार्रवाई”

बीएसपी सुप्रीमो ने यह भी जोर देकर कहा कि ऐसे मामलों में केवल अदालत की प्रतीक्षा करना सही नहीं है। राज्य सरकारों को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जनता में कानून के प्रति विश्वास बना रहे और समाज में तनाव न फैले।

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा से सवाल किया कि अब जबकि FIR दर्ज हो चुकी है, तो पार्टी स्तर पर आरोपी मंत्री के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे? क्या भाजपा सांप्रदायिक सद्भावना की रक्षा के लिए केवल मौखिक आश्वासन देगी या ठोस कार्रवाई भी करेगी?

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला मुस्लिम अधिकारी हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन का नेतृत्व किया है। उनकी पहचान देश में महिला सशक्तिकरण और विविधता की मिसाल के तौर पर होती है। ऐसे में उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने जनमानस में आक्रोश पैदा किया है।


मायावती का यह बयान न केवल सामाजिक जिम्मेदारी की बात करता है, बल्कि राजनीतिक दलों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़ा करता है। देखना होगा कि भाजपा इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है और क्या आरोपी मंत्री के खिलाफ कोई संगठनात्मक कार्रवाई होती है या नहीं।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above