Latest News: Loading latest news...
भीषण गर्मी को देखते हुए टोंक ज़िले में मनरेगा कर्मियों के कार्य समय में बदलाव
📲 Install / Download App

भीषण गर्मी को देखते हुए टोंक ज़िले में मनरेगा कर्मियों के कार्य समय में बदलाव

टोंक। टोंक ज़िले में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में अहम बदलाव किया है। कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि अब मनरेगा श्रमिक सुबह 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही कार्य करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ज़िले में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिससे श्रमिकों को कार्यस्थलों पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गर्मी से बचाव और श्रमिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह नया कार्य समय 15 जुलाई तक लागू रहेगा, ताकि श्रमिकों को दोपहर की तेज़ धूप और लू से राहत मिल सके। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की सख्ती से पालना करवाई जाए।

मनरेगा श्रमिकों और समाजसेवियों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे श्रमिक हित में एक सराहनीय कदम बताया है।



Post a Comment

और नया पुराने

ads