खैरथल-तिजारा, टपूकड़ा (नाखनौल): बीती रात खैरथल-तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के गांव नाखनौल (लम्बी की ढाणी) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज आंधी-तूफान के चलते गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत की दीवार पास में स्थित एक कच्चे मकान पर आ गिरी। इस हादसे में घर में सो रही एक महिला और उसकी एक वर्षीय मासूम बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना देर रात उस समय हुई जब पूरा परिवार अपने कच्चे मकान में सो रहा था। तेज हवाओं के साथ आए तूफान ने निर्माणाधीन इमारत की कमजोर दीवार को गिरा दिया, जो सीधे उनके घर पर आ गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ग्रामीणों ने अवैध और असुरक्षित निर्माण पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।