Latest News: Loading latest news...
साधनों की नहीं, हौसलों की बेटी है सोनू – 93% अंक लेकर जोड़िया गांव की चमकती किरण बनी

साधनों की नहीं, हौसलों की बेटी है सोनू – 93% अंक लेकर जोड़िया गांव की चमकती किरण बनी

खैरथल-तिजारा (राजस्थान): संघर्ष की मिट्टी में तपकर चमकने वाली जोड़िया गांव की होनहार बेटी सोनू ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा (कला संकाय) में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि समूचे खैरथल-तिजारा क्षेत्र को गर्व का अहसास कराया है।

जहाँ एक ओर शहरों के छात्र अत्याधुनिक सुविधाओं के सहारे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते हैं, वहीं सोनू ने सरकारी विद्यालय में पढ़ते हुए, सीमित संसाधनों में मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

पिता बाबूलाल, जो मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं, और मां संतोष देवी, जो गृहणी हैं – दोनों के जीवन में कभी सुविधाएं नहीं रहीं, पर उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को छोटा नहीं होने दिया। सोनू ने भी उनके विश्वास को निराश नहीं किया और पढ़ाई को अपना जीवन लक्ष्य बना लिया।

इस उल्लेखनीय सफलता की जानकारी मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि अनिता देवी और अमित कुमार जोड़िया ने दी। उल्लेखनीय है कि सोनू, अमित कुमार के बड़े भाई की पुत्री हैं।

आज जब युवा पीढ़ी मोबाइल और सोशल मीडिया की चमक में खो रही है, सोनू जैसी बेटियाँ यह साबित कर रही हैं कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है।

गांव-देहात की गलियों से निकलकर एक नई रौशनी बन चुकी सोनू को आज पूरा क्षेत्र सलाम कर रहा है।

ताराचन्द खोयड़ावाल
संपादक/संस्थापक: प्रगति न्यूज/मजदूर विकास फाउंडेशन


Post a Comment

और नया पुराने