साइबर सेल व थाना खैरथल की संयुक्त कार्रवाई, हत्या व डकैती जैसे गंभीर मामलों में था वांछित
📅 दिनांक: 29 मई 2025
📍 स्थान: खैरथल-तिजारा (राजस्थान)
जिला पुलिस खैरथल-तिजारा को मिली बड़ी सफलता। लंबे समय से फरार चल रहे इनामी हार्डकोर अपराधी दुलीचंद उर्फ डीडी गुर्जर को पुलिस ने अलवर से धर दबोचा है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं और उस पर ₹15,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी दिनेश कुमार एसआई की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की। आरोपी डीडी गुर्जर थाना खैरथल एवं मुण्डावर से पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है।
टीम गठन व कार्रवाई की प्रक्रिया:
पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज श्री अजय पाल लांबा के मार्गदर्शन व जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतनलाल यादव, वृताधिकारी किशनगढ़बास राजेन्द्र सिंह और थानाधिकारी राकेश कुमार के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया।
साइबर सेल व थाना खैरथल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की लगातार निगरानी की गई और 28 मई 2025 को अलवर से उसकी गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस थाना खैरथल में लाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस के सामने पेश किया गया।