-

IAS अधिकारियों के सम्मान में श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल करेगा भव्य अभिनंदन समारोह हेतु मीटिंग आज

0

श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल द्वारा IAS चयनित समाज गौरव श्री जितेंद्र कुमार एवं श्री जतिन जी के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जानिए आयोजन का उद्देश्य और समय।


IAS चयनित समाज गौरवों के सम्मान में श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल का अभिनंदन समारोह

खैरथल (तिजारा) — समाज में शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित करना, पूरे समाज को नई दिशा देने वाला कार्य होता है। इसी भावना के साथ श्री जाटव समाज संस्थान, खैरथल-तिजारा द्वारा एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस समारोह में हाल ही में IAS परीक्षा में चयनित समाज के दो गौरव:

  • श्री जितेंद्र कुमार (पुत्र श्री सुरेश कुमार), निवासी सिवाना
  • श्री जतिन जी, निवासी बेरोज

का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया जाएगा।

समारोह की रूपरेखा तय करने हेतु एक बैठक आज दिनांक [24/04/2025], समय सायं 4:00 बजे, स्थान अंबेडकर भवन (जाटव धर्मशाला), खैरथल पर आयोजित की गई है।

इस बैठक में संस्थान के सभी कार्यकारिणी सदस्य, समाज के प्रबुद्धजन, एवं युवा वर्ग को आमंत्रित किया गया है ताकि वे समारोह की योजना बनाने में अपने विचार व सुझाव दे सकें।

समाज के अध्यक्ष श्री राम बाबू जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभिनंदन न केवल प्रतिभावान युवाओं का उत्साहवर्धन है, बल्कि समाज के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।

"सक्षम और प्रेरणास्पद युवाओं का सम्मान करना, समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना है।" – राम बाबू जाटव


मुख्य उद्देश्य:

  • समाज के होनहार युवाओं को प्रोत्साहित करना
  • अन्य युवाओं को IAS जैसी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना
  • सामाजिक एकता और प्रगतिशील सोच को बढ़ावा देना

UPSC 2024 में सिवाना के जितेंद्र कुमार ने पाई 376वीं रैंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन

UPSC 2024 में चयनित जितेंद्र कुमार का खैरथल में भव्य स्वागत | खैरथल-तिजारा जिले को मिला नया गर्व




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*