डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति की बैठक संपन्न: प्रतिभा सम्मान समारोह और नशा मुक्ति पर हुआ मंथन

डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति की बैठक संपन्न: प्रतिभा सम्मान समारोह और नशा मुक्ति पर हुआ मंथन

स्थान:
सोडा की ढाणी, खानपुर (मेवान-सुहेटा-खरेटा)

दिनांक: 6 अप्रैल 2025

डॉ. बी.आर. ज्ञान ज्योति विकास समिति द्वारा सोडा की ढाणी, खानपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मदनलाल वर्मा ने की। बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025, जाटव समाज की एकता, और युवाओं में नशा मुक्ति अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।


प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 की तैयारियाँ शुरू

बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा वर्ष 2022, 2023 और 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा समाज के गौरवशाली बुजुर्गों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर समिति ने सम्मानित होने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र या पहचान संबंधी आवश्यक दस्तावेज दिनांक 10 अप्रैल 2025, सांय 5:00 बजे तक सुरंग स्टैंड स्थित ओमप्रकाश टेलर की दुकान पर जमा करें


समाज की एकजुटता: जयंती समारोह को सफल बनाने का संकल्प

बैठक में उपस्थित सभी जाटव समाज के सदस्यों ने एकजुट होकर समाज की उन्नति और एकता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। सभी सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए तन, मन, और धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया।


ताराचंद खोयड़ावाल ने युवाओं को किया जागरूक

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्री ताराचंद खोयड़ावाल ने युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा:

"युवाओं का जीवन राष्ट्र निर्माण की नींव है। अगर हम अपने युवा वर्ग को नशे से बचाएं, तो एक समृद्ध और मजबूत समाज का निर्माण संभव है।"

उन्होंने शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता पर बल देते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने और अन्य युवाओं को प्रेरित करने की अपील की।


बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

इस बैठक में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  • संजय दत्त चौधरी
  • रामोतार वर्मा
  • जोगेंद्र सिंह
  • ओमप्रकाश टेलर
  • डॉ. हरिप्रसाद
  • दुलाराम
  • सतीश कुमार
  • अन्य कई सामाजिक बंधु एवं युवा वर्ग





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above