Latest News: Loading latest news...
आज श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल की आम सभा हई सम्पन्न।
📲 Install / Download App

आज श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल की आम सभा हई सम्पन्न।

श्री जाटव समाज संस्थान की आम सभा का आयोजन 11:00 बजे श्री रामबाबू जाटव की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन खैरथल में की गई, जिसमें निम्न मुद्दों को संगठन में सम्मलित करने के लिए आम सभा में प्रस्ताव रखा।

1) श्री जाटव समाज संस्थान के विधान में संशोधन/विस्तार (जैसे विधान में  उद्देश्यों का विस्तार,विधान में निर्धारित कार्यकारिणी सदस्य संख्या सात को बढ़ाना, संस्थान के कार्य क्षेत्र में विस्तार आदि)

2) धर्मशाला को विवाह समारोह के लिए किराए पर दिए जाने हेतु लिखित नियम व शर्त तय करना

3) संस्थान के रजिस्ट्रेशन को इनकम टैक्स विभाग में रजिस्टर्ड करने पर विचार जिससे भामाशाह द्वारा संस्थान को दी गई दान  राशि कर मुक्त हो सके

4) हर वर्ष की भांति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार करना 

इस आम सभा में संस्थान के सदस्य व कार्यकारिणी मौजूद रही लेकिन कोरम पूरा नही होने के कारण सभा को स्थगित किया व 7 दिवस पश्चात आगामी रविवार 22 सितंबर को 11:00 बजे पुनः सभा रखी गई है अध्यक्ष महोदय के द्वारा आग्रह किया गया है सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित होंवे मुद्दे पूर्व की भांति ही रहेंगे उनपर ही विचार किये जायेंगे।

श्री जाटव समाज संस्थान की उपशाखा जीलोता के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मम्मनराम जी व उपाध्यक्ष श्री धर्मपाल जी फूल माला व साफा पहनाकर श्री जाटव समाज संस्थान की सम्पूर्ण कार्यकारिणी व सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

ads