Latest News: Loading latest news...
आम सभा जाटव समाज खैरथल 16/09/2024 को
📲 Install / Download App

आम सभा जाटव समाज खैरथल 16/09/2024 को


प्रेस विज्ञप्ति 
श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल की आम सभा का आयोजन दिनांक 16/9/24  वार सोमवार,समय सुबह 11.00बजे को,जाटव धर्मशाला (अंबेडकर भवन),हरसौली रोड ,खैरथल में रखा गया है।  संस्थान के सभी सम्मानीय साथियों से सादर निवेदन है कि सभी सदस्य आम सभा में ,समाज हित में ,आम सभा के एजेंडा पर अपने अपने विचारो से अवगत कराकर आम सभा को  सफल बनाए। 

आम सभा के एजेंडा निम्न है

1) श्री जाटव समाज संस्थान के   

विधान में संशोधन/विस्तार (जैसे विधान में  उद्देश्यों का विस्तार,विधान में निर्धारित कार्यकारिणी सदस्य संख्या सात को बढ़ाना, संस्थान के कार्य क्षेत्र में विस्तार आदि)

2) धर्मशाला को विवाह समारोह के लिए किराए पर दिए जाने हेतु लिखित नियम व शर्त तय करना

3) संस्थान के रजिस्ट्रेशन को इनकम टैक्स विभाग में रजिस्टर्ड करने पर विचार जिससे भामाशाह द्वारा संस्थान को दी गई दान  राशि कर मुक्त हो सके

4) हर वर्ष की भांति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार करना

पुनः आग्रह है कि आम सभा में सभी सम्मानित सदस्य निश्चित समय पर जरूर आए। 🙏🙏🧚‍♀️🧚‍♀️

राम बाबू जाटव,

अध्यक्ष ,श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल

Post a Comment

और नया पुराने

ads