Latest News: Loading latest news...
गुप्ता नर्सिंग होम हरसोली रोड खैरथल में रक्तदान शिविर हुआ सम्पन्न।
📲 Install / Download App

गुप्ता नर्सिंग होम हरसोली रोड खैरथल में रक्तदान शिविर हुआ सम्पन्न।

आज 31/08/2024 को गुप्ता नर्सिंग होम खैरथल में स्वैच्छिक रक्दान शिविर आयोजित किया लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्दान किया इस शिविर को आयोजित स्वर्गीय श्री अमरनाथ गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर HOD एवं उनके बेटों के द्वारा कैम्प का आयोजन किया कैम्प में मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री महावीर प्रसाद जी ने रक्तदान कर कैम्प को संभाला और लोगों मोटिवेट कर जागरूक किया 

डॉ. गिरीश गुप्ता व डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में शिविर को सफलतापूर्वक समापन किया।


बानसूर में श्रमिकों की सहायता हेतु मजदूर विकास फॉउंडेशन के कार्यालय का संस्थापक ताराचन्द जाटव के द्वारा फीता काटकर किया उद्धाटन

Post a Comment

और नया पुराने

ads