शिक्षा से वंचित बच्चों को निशुल्क शिक्षा योजना


जिला खैरथल-तिजारा के नगरपरिषद क्षेत्र में शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाने वाली है जिले में ऐसे बच्चे गरीबी, उचित जानकारी या कोई दस्तावेज की वजह से शिक्षा से वंचित रह रहे हैं सर्वे से पता चला है सरकारी या निजी विद्यालय में प्रवेश नही लेना,कानूनन अपराध है संस्था के द्वारा इस तरह का कृत्य अपराध की श्रेणी आता है जो शिक्षा ग्रहण करने में विफल है शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत शिक्षा पाना हर नागरिक का अधिकार है Majdoor Vikash Foundation की तरफ से लगभग एक छोटा सा सर्वे किया जा चुका हैं फ़रवरी महीने में निशुल्क Clasess चालू की जा रही हैं अत: आप सभी भामाशाहों से निवेदन है आप इस पुनीत कार्य के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व तन,मन,धन, से आर्थिक रूप से मदद करें




1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने