आज 75 वा गणतंत्र दिवस अंबेडकर भवन बानसूर में मेघवाल मजदूर विकास संघ परिवार के सदस्य श्री मदन लाल जी व विकास समिति अध्यक्ष कैप्टन अरविंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम बाबा साहब को माल्यार्पण किया गया और संविधान का घर-घर प्रचार प्रसार करने की बात अध्यक्ष महोदय ने कहीं और अंबेडकर सर्किल पर भी बाबा साहब को कैप्टन अरविंद कुमार के नेतृत्व में मालअर्पण किया गया
जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक श्रीमान सुरेश चंद्र डूमोलिया राधेश्याम जी नैनावद भूप सिंह सुरीला हितेंद्र चौधरी प्रमोद कुमार रोईवाल मदनलाल दोचनियां भीम सिंह कैलाश समाज के नागरिक उपस्थित रहे मेघवाल विकास समिति ब्लॉक बानसूर समाज बंधुओ का हार्दिक आभार प्रकट करती है
निवेदक
अध्यक्ष
कैप्टन अरविंद कुमार मेघवाल विकास समिति ब्लॉक बानसूर


