Latest News: Loading latest news...
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किशनगढ़बास में 125 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास विकास, सहकारिता और जनकल्याण पर केंद्रित सरकार का उद्देश्य-केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी 125 करोड़ की सौगात, सड़क–पानी–खेल और सामुदायिक सुविधाओं को मिले नए आयाम
📲 Install / Download App

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किशनगढ़बास में 125 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास विकास, सहकारिता और जनकल्याण पर केंद्रित सरकार का उद्देश्य-केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी 125 करोड़ की सौगात, सड़क–पानी–खेल और सामुदायिक सुविधाओं को मिले नए आयाम

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किशनगढ़बास में 125 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास विकास, सहकारिता और जनकल्याण पर केंद्रित सरकार का उद्देश्य-केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी 125 करोड़ की सौगात, सड़क–पानी–खेल और सामुदायिक सुविधाओं को मिले नए आयाम
जिले में 125 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएँ लॉन्च, केंद्रीय मंत्री ने रखी प्रगति की नई नींव

खैरथल-तिजारा, 6 दिसंबर। किशनगढ़बास क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में 125 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, सामुदायिक सुविधाएँ, जल, बूढी बावल गौशाला में टीन शेड्स निर्माण कार्य, स्टेडियम कार्य तथा अन्य आधारभूत विकास से जुड़े कार्य शामिल रहे।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल–तिजारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें जो मार्ग दिखाता है, उसी भावना के साथ सरकार गरीब कल्याण, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र की महिलाओं के लिए डेयरी कार्य को मजबूत करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि अलवर डेयरी को 350 करोड़ रुपये के नए संयंत्र की मंजूरी दी गई है, जिसे 5 लाख लीटर क्षमता तक विकसित किया जाएगा। उन्होंने डेयरी से जुड़े सभी प्रशासक एवं कार्मिकों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर डेयरी से जुड़े पशुपालकों के साथ बैठक कर तीन बिंदुओं पशुओं की नस्ल सुधार, पशुओं के चारे की व्यवस्था, बिना किसी भेदभाव के डेयरी संचालन पर विशेष ध्यान दें।

खेलों के विकास पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि अलवर सांसद खेल उत्सव में उन्होंने खैरथल के बच्चों की प्रतिभा देखकर खैरथल में इंटरनेशनल लेवल की खेल अकैडमी की घोषणा की है, जिसमें बच्चों को कुश्ती सहित अन्य खेलों की उच्चस्तरीय ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान और रेलवे सुविधाओं का भी तेजी से विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार जिले को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए सरकार जिले में चमड़ा जूती उद्योग, फुटवियर उद्योग तथा मंडियों के उन्नयन पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चार महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्र को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है तो सबसे पहले आवश्यक है कि कोऑपरेटिव बैंक को मजबूत किया जाए, ताकि गांवों में नए रोजगार और वित्तीय सुविधाओं के नए आयाम स्थापित हो सकें। दूसरा, उन्होंने भूमि विकास बैंक को और सशक्त बनाकर कृषि और ग्रामीण विकास की योजनाओं को तेजी देने की आवश्यकता बताई। तीसरे बिंदु में उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को मजबूती देने पर बल दिया, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आय के अधिक अवसर मिल सकें और वे आत्मनिर्भर बनें। चौथे बिंदु में उन्होंने कहा कि गांव-गांव में ई-लाइब्रेरी और खेल मैदानों का विस्तार युवा पीढ़ी को नशे तथा अन्य बुराइयों से दूर रखकर उनके भविष्य को सुरक्षित दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे खेल और शिक्षा के माध्यम से अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। इन चार बिंदुओं पर काम करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खैरथल और किशनगढ़ में इंडस्ट्रियल सिटी और नगर विकास योजनाओं को गति दी जाएगी, साथ ही सड़कों और पेयजल से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान कराया जा रहा है।

बाबा साहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंत्री ने कहा कि उनके सपनों के अनुरूप राजनीति को विकास-मुखी बनाना ही उनका संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अलवर और खैरथल–तिजारा क्षेत्र को सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे ले जाया जाएगा।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जनता के लिए समर्पित बताया। उन्होंने विशेष रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड के उद्घाटन को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसके निर्माण के बाद किशनगढ़बास की वर्षों पुरानी जाम की समस्या से आमजन को पूर्ण राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किए गए लोकार्पण और शिलान्यास को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए किशनगढ़ से खैरथल बाईपास को फोरलेन करने की मांग की। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

सर्वप्रथम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुढी बावल स्थित पीएससी का लोकार्पण किया इसके पश्चात उन्होंने किशनगढ़ बास कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका किशनगढ़बास क्षेत्र में विभिन्न विकास एवं लाभार्थी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत पात्र लाभार्थियों को 301.50 लाख रुपये (211 लाभार्थी) की राशि वितरित की गई, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में 253.00 लाख रुपये (399 लाभार्थी) की राशि वितरित की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 41.95 लाख रुपये (205 लाभार्थी) का वितरण किया गया, जबकि मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में 1.70 लाख रुपये (17 लाभार्थी) की राशि प्रदान की गई।

इसके साथ ही शहरी सेवा शिविर अभियान के अंतर्गत पात्र आवेदकों को 297 पट्टे जारी किए गए। भूरपहाडी महाराणा प्रताप नगर गाड़िया लोहार योजना के अंतर्गत के अंतर्गत 61 भूखंड और 53 आवेदकों को पट्टों का वितरण किया गया।

विकास कार्यों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया जिसका निर्माण 4 करोड़ रुपये से किया गया। इसके अतिरिक्त अंबेडकर भवन भूरपहाडी किशनगढ़बास का लोकार्पण किया गया जो 48 लाख रुपये की लागत से पूरा हुआ। नगर पालिका क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र (MRF प्लांट) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जो 201.61 लाख रुपये की लागत से बनेगा।

 जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 के प्रथम चरण में 11 जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण 45.30 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुआ, जबकि योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत 39 संरचनाओं के निर्माण हेतु 110.35 लाख रुपये के कार्य का शिलान्यास किया। 

जल संसाधन विभाग ने ग्रामीण पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। छीनछीन वाला ऐनीकट का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य पंचायत दोंगडा किशनगढ़ बास निर्माण के शिलान्यास किया जिसकी लागत 241.83 लाख रुपये, तथा ऐनिकट का संरक्षण कार्य दोंगडा बास ग्राम पंचायत दोंगडा किशनगढ़ बास का निर्माण का शिलान्यास किया जिसकी लागत 47.92 लाख रुपये रहेगी। 

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने भी क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन को मजबूती देने के लिए बड़े स्तर पर कार्य आरंभ किए हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत किशनगढ़बास शहर व 21 गांवों में पेयजल हेतु 7753.00 लाख रुपये की योजना का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम मांचा में नलकूप निर्माण, उच्च जलाशय, स्वच्छ जल से राइजिंग पाइपलाइन वितरण एवं उपभोक्ता जल संबंध निर्माण कार्य ग्राम मांचा का शिलान्यास किया जिसकी लागत  307.00 लाख रुपये,  ग्राम इस्माइलपुर में नलकूप निर्माण, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय राइजिंग पाइपलाइन वितरण, पाइपलाइन एवं उपभोक्ता जल संबंध निर्माण कार्य का शिलान्यास जिसकी लागत 304.00 लाख रुपये तथा ग्राम घासोली में नलकूप निर्माण, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय राइजिंग पाइपलाइन, वितरण पाइपलाइन एवं उपभोक्ता जल संबंध निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 430 लाख रुपए है।

इसके पश्चात केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने एमएसडीपी योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सद्भावना मंडप का फीता काटकर लोकार्पण किया जिसका निर्माण कार्य 309.60 लाख रुपये की लागत से किया गया, जिससे स्थानीय जनसभाओं और प्रशासनिक गतिविधियों को नया आधार मिलेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग कि जिले में सड़कों के विकास और अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यों काशीला न्यास एवं लोकार्पण केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम में किया गया। बीबीरानी-करवड -उदयपुर-ढाकी-शंकर का तिबारा-बारका श्यामों की ढाणी तिजारा तक सड़क का चौड़ाइकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 2200 लाख रुपये है, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा। इसके आती रिक 60 लाख की लागत से संपर्क सड़क कॉल गांव सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, 30 लाख की लागत से संपर्क सड़क अर्चट माता सड़क नवीनीकरण कार्य, 70 लाख की लागत से गोठड़ा से गुरगचका का सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, 40 लाख रुपए की लागत से कादईया से बासणी सड़क निर्माण नवीनीकरण का शिलान्यास, 20 लाख रुपए की लागत से संपर्क सड़क साधुका सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, 40 लाख रुपए की लागत से झुहूरुदीन की ढाणी से खैरथल फार्मेसी कॉलेज की और सड़क का शिलान्यास, 55 लाख रुपए की लागत से लल्लू के खेत से चावंडी सीमा तक सड़क का शिलान्यास, 40 लाख रुपए की लागत से बंबोरा तहनोली रोड से सोमनाथ के घर से बाघोर की ओर निर्माण कार्य का शिलान्यास, 40 लाख की लागत से मुख्य सड़क से नेपाल सिंह के घर के पास जोहड तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, 20 लाख रुपए की लागत से संपर्क सड़क से हल्लू का बास तक सड़क कार्य का शिलान्यास, 26 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य मातोर सड़क से घीसाराम गुरु जी वार्ड नंबर 19 कार्य का लोकार्पण तथा 37 लख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य महेश पार्षद की दुकान से किरोड़ी के घर तक वार्ड नंबर 25 खैरथल का लोकार्पण, 18 लख रुपए की लागत से सीसी सड़क मरम्मत कार्य मुख्य बाजार से हनुमान मंदिर होते हुए बाल्मीकि बस्ती तक वार्ड नंबर 10 का लोकार्पण, 26 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क मरम्मत कार्य मुकेश प्रजापत के घर से बदलू पटवारी के मकान तक वाया लहरी यादव के घर तक वार्ड नंबर 23 का लोकार्पण, 29 लाख रुपए की लागत से किशनगढ़बास ओडीआर सड़क से जीएसएस बाउंड्री तक सड़क निर्माण कार्य कर लोकार्पण, 17 लाख रुपए की लागत से मेवली रोड से पुराना कृषि भवन तथा पुनीत लाइब्रेरी तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, 23 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका के सामने से जटवाड़ा चौपाल होते हुए आदर्श विद्यालय तथा शांति निवास सड़क का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 52 लाख रुपए की लागत से किशनगढ़ बास कोटकासिम रोड से कन्नहड़का सीमा की ओर तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 8 लाख की लागत से मेंन रोड से जमालपुर रोड की ओर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

इस दौरान कठूमर विधायक रमेश खींची, पूर्व विधायक अलवर ग्रामीण जयराम जाटव, पूर्व विधायक अलवर बनवारी लाल सिंघल, बन्ना राम मीणा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, सभापति नगर पालिका किशनगढ़बास तारामणि सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत, बहरोड प्रधान बस्सीराम, कोटकासिम प्रधान संता देवी, महेश गुप्ता, इंद्र यादव, अनूप यादव, पवन यादव, प्रेम पटेल, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, मनोज मित्तल, यशपाल शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, राजकुमार राजपूत, उप सभापति वरुण डाटा, एस सी समाज अध्यक्ष रामबाबू जाटव, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, लघु उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद गुप्ता, पुष्करणा समाज अध्यक्ष ध्रुव उपाध्याय, सिक्ख समाज से सरदार बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा, संजय जाटव, सुभाष जांगिड़, महामंत्री प्रकाश यादव, तरुण दुलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने