Latest News: Loading latest news...
जिला स्तरीय DEA फंड जागरूकता शिविर 28 नवम्बर को खैरथल में आयोजित होगा

जिला स्तरीय DEA फंड जागरूकता शिविर 28 नवम्बर को खैरथल में आयोजित होगा

खैरथल-तिजारा, 24 नवम्बर। वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund) पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन 28 नवम्बर को खैरथल में किया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, जिला कलेक्टर के नेतृत्व में तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में जिले का अग्रणी जिला कार्यालय (Lead Bank) इस शिविर का संचालन करेगा। शिविर में बैंकों के साथ-साथ बीमा कंपनियाँ, पेंशन विभाग, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) तथा अवैतनिक निधि (IEPF) शामिल रहेंगे।

अग्रणी जिला प्रबंधक हरिनारायण मीना ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, ऐसे बैंक खाते जिनमें पिछले 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, उनकी राशि बैंकों द्वारा RBI को जमा करा दी जाती है। इस राशि को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, दावा प्रपत्र तथा केवाईसी अपडेट की जानकारी शिविर में विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

विशेष शिविर 28 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल में आयोजित होगा। शिविर में नागरिकों के लिए अनक्लेम्ड जमा राशि, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड आदि से संबंधित दावों के लिए सहायता काउंटर स्थापित किए जाएंगे। दावेदारों को मौके पर ही आवेदन भरने, दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसी क्रम में उन्होंने खैरथल-तिजारा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 28 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ।

Post a Comment

और नया पुराने