Latest News: Loading latest news...
जिले के 23 बीएलओ सम्मानित, किशनगढ़बास के 9, मुंडावर विधानसभा के 12 और तिजारा के 2 बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन

जिले के 23 बीएलओ सम्मानित, किशनगढ़बास के 9, मुंडावर विधानसभा के 12 और तिजारा के 2 बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन

खैरथल-तिजारा, 25 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार खैरथल–तिजारा में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 23 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सभी बीएलओ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व पूर्ण करने वाले अधिकारी रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ ने बताया कि उन्होंने अपने कार्य को अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी से निभाया। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित किया, भरवाया तथा मतदाता सूची के अद्यतन हेतु आवश्यक सूचनाओं का संकलन किया। इसके बाद इन सूचनाओं का डिजिटाइजेशन कार्य समय सीमा के भीतर पूरा कर आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का सफलतापूर्वक पालन किया।

किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 बीएलओ को सम्मानित किया गया, जिनमें भाग संख्या 27 के पवन कुमार, 36 के महेंद्र कुमार यादव, 71 के सत्यपाल सिंह, 88 के खुशी राम यादव, 122 के मनोज कुमार, 124 के चंदगी राम, 142 के अनिल कुमार, 162 के रघुवीर प्रसाद और 175 के प्रवीण कुमार शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत सर्वे एवं डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत किया।

तिजारा विधानसभा के 2 बीएलओ व मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से 12 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें तिजारा के भाग संख्या 119 के अभिमन्यु तथा 209 के निजेश कुमार यादव, इसी प्रकार मुंडावर के भाग संख्या 15 के सत्यप्रकाश, 29 के देशराज यादव, 57 के श्याम सिंह चौहान, 112 के महेंद्र सिंह, 128 के पूरण सिंह यादव, 129 के कृष्ण कुमार, 135 के पूरण मल, 162 के भुवेश कुमार यादव, 175 के सुधीर कुमार, 178 के अनूप कुमार यादव, 181 के रामकिशन तथा 193 के संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी बीएलओ ने समय पर 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डिजिटाइजेशन कार्य चुनावी व्यवस्थाओं का मूल आधार है, और इसे समय पर पूर्ण करने से मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने सभी बीएलओ को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की जिले के अन्य बीएलओ भी इसी प्रकार की सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने