Latest News: Loading latest news...
पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर का आयोजन

पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर का आयोजन

पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर का आयोजन
मुंडावर उपखंड स्थित सैनिक विश्राम गृह में जिला खैरथल-तिजारा कल्याण अधिकारी कर्नल एमके शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर समाधान शिविर रखा गया। शिविर संयोजक एवं खैरथल-तिजारा जिला, पूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष कैप्टन हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में 15 पूर्व सैनिकों की जन्मतिथि और पेंशन संबंधी अनेक समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को सैनिक कल्याण अधिकारी के द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनका समय पर और शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। समस्या समाधान शिविर में फूल सिंह चौधरी, हवलदार बल्लू डागर, सूबेदार रघुवीर सिंह, सूबेदार सुबेसिंह, कैप्टन राम प्रताप के द्वारा रखी गई  समस्याओं को भी निस्तारित किया गया और इनको यह आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन हनुमान सिंह, सूबेदार जगदीश प्रसाद, सुल्तान सिंह यादव, सूबेदार मोहन सिंह दहिया, कैप्टन गिर्राज गुर्जर, कैप्टन सत्यवीर सिंह चौहान, मातादीन गुर्जर, कैप्टन रतन सिंह राजपूत, कैप्टन राम सिंह बारेठ और कैंटीन मैनेजर कैप्टन राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने