Latest News: Loading latest news...
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
खैरथल-तिजारा, 7 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत विधानसभा क्षेत्र मुंडावर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हेल्पडेस्क, गणना प्रपत्र इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र मुंडावर के मतदान केन्द्र संख्या 215 अगवानी, 219, 220, 221 मातोर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा गणना पत्रों के वितरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान केन्द्र पर स्थापित हेल्प डेस्क एवं नियोजित वॉलेन्टियर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता मैपिंग कार्य की समीक्षा कर मैपिंग कार्य को अधिक से अधिक मैपिंग किये जाने के निर्देश दिये। बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारम्भ हुए गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं उसे भराने के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना कराते हुए पूरा करावे। उन्होंने कहा की बीएलओ मतदाताओं को अवगत करावें कि बीएलओ ऐप पर मैपिंग हो चुके मतदाताओं को कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। 

उन्होंने मतदान केंद्रों पर स्थापित की गई हैल्पडेस्क का निरीक्षण कर मतदाताओं को दी जा रही सूचनाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं एवं बीएलए से संवाद कर एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी।



Post a Comment

और नया पुराने