आज मुंडावर उपखंड क्षेत्र के कस्बे नीमराना में राजस्थान मेघवाल परिषद नीमराना के तत्वाधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिसमें अध्यक्षता श्री श्री 1008 श्री इकसार नाथ महाराज जी मठ नीमराना के द्वारा की गई।
आज के इस कार्यक्रम में सबसे पहले विश्व रत्न भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र यादव समाजसेवी, अति विशिष्ट तिथि अशोक कुमार पनवाल, तेज सिंह हवलदार पूर्व सरपंच मूर्ति देवी, जिला मंत्री पूर्व प्रधान सविता मनोज यादव, रूपनारायण चौधरी, डॉक्टर ज्ञानचंद, जितेंद्र, वेद प्रकाश सैनी, कर्मपाल सिंह चौहान,राकेश खंडेलवाल, जितेंद्र यादव ,अशोक मुद्गल,रहे।आज के इस कार्यक्रम में पधारे सभी वृद्ध जनों का माला व साफा पहनकर स्वागत सत्कार किया गया व महिलाओं को माला पहना कर व साल उडाकर उपहार स्वरूप प्रशंसा पत्र देखकर उनका सम्मान किया गया। व बार एसोसिएशन नीमराणा से पधारे अधिवक्ता गणों को भी माला व साफा पहनकर मोमेंटो भेट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर मंच संचालन एडवोकेट रामनिवास सांभरिया के द्वारा किया गया। जिन्होंने समय-समय पर लोगों को अपने मीठी वाणी से तरोताजा करते रहे। साथ ही जय भीम ,जय संविधान,के नारे भी गूंजते रहे ।राजस्थान मेघवाल परिषद जिला कोटपूतली बहरोड के कार्यकारिणी के सदस्य जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़िया ,महिला जिला अध्यक्ष माया देवी, जिला उपाध्यक्ष राजू सिंह सांभरिया, जिला महासचिव वीर सिंह सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष भोजराज सांभरिया, जिला संगठन मंत्री कैलाश चंद्र मोरोडिया,रहे।
इस अवसर पर आए हुए वृद्ध जनों में यह लोग उपस्थित रहे जिम रामसिंह योगी,होशियार सिंह,रामावतार,लक्ष्मी देवी,बादामों देवी,बनारसी देवी,शांति देवी,शरबती देवी,बनारसी देवी,चमेली देवी,आशा देवी,प्रभु दयाल , व सबसे बुजुर्ग के रूप में पधारे,भगवान दास जिनकी आयु लगभग 110 साल से करीब है उनका माला अर्पण कर साफा पहनाकर मोमेंटो देकर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर चौथे स्तंभ कहे जाने वाले सभी पत्रकार बंधुओ का भी माला व साफा पहनकर मोमेंटो देकर स्वागत सत्कार किया गया।