Latest News: Loading latest news...
भिवाड़ी क्षेत्र में आधार सुविधाओं का विस्तार, दो नए आधार केंद्र स्थापित

भिवाड़ी क्षेत्र में आधार सुविधाओं का विस्तार, दो नए आधार केंद्र स्थापित

खैरथल-तिजारा, 26 नवंबर। भिवाड़ी क्षेत्र में आधार सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOITC) ने दो नए आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र नगर पालिका भिवाड़ी और बीड़ा कार्यालय भिवाड़ी में कार्य करना शुरू कर चुके हैं।

संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को नया आधार नामांकन, बायोमैट्रिक अपडेट तथा डेमोग्राफिक अपडेट जैसी सभी सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। नए केंद्रों की शुरुआत से लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी। आधार अद्यतन शुल्क संरचना के अनुसार नया आधार जनरेशन तथा 5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष की आयु में अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट निःशुल्क रहेगा, जबकि 7–15 वर्ष आयु वर्ग का अनिवार्य अपडेट 30 जून 2026 तक निःशुल्क किया गया है। 17 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों के अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट और अन्य बायोमैट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित है, वहीं एक या अधिक फील्ड पर डेमोग्राफिक अपडेट तथा myAadhaar पोर्टल या आधार केंद्र पर पहचान और पते के अपडेट के लिए 75 रुपये शुल्क रखा गया है। विभाग का लक्ष्य है कि भिवाड़ी के प्रत्येक नागरिक को आधार संबंधी सेवाएं बिना किसी परेशानी के समय पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जा सकें।

Post a Comment

और नया पुराने