निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) सृष्टि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गणना प्रपत्रों को भौतिक रूप से भरे जाने के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी पूरा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर Log-in एवं Aadhaar आधारित ई-हस्ताक्षर (E-Sign) के माध्यम से आंशिक रूप से Pre-filled फॉर्म को स्वयं भरने का विकल्प बेहद आसान और सुविधाजनक है, जिससे नागरिक अपना परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा अब तक परिगणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण पूर्ण कर दिया गया है, उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला कार्यालय में सम्मानित किया गया है। इसी श्रृंखला में प्रेरित होकर बुधवार को क्षेत्र के 11 बीएलओ—
महेन्द्र कुमार (केन्द्र 8), सत्यवीर यादव (केन्द्र 28), कृष्ण कुमार (केन्द्र 129), राजपाल (केन्द्र 149), मनोज कुमार (केन्द्र 173), विनोद कुमार (केन्द्र 179), मोहनलाल (केन्द्र 187), अनिल कुमार (केन्द्र 217), ललित मोहन (केन्द्र 233), रोहिताश्व कुमार (केन्द्र 235) तथा महेन्द्र कुमार (केन्द्र 238)—ने परिगणना प्रपत्रों का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
वहीं इस अभियान में लापरवाही पाए जाने पर मतदान केन्द्र संख्या 220 के बीएलओ आस मोहम्मद, केन्द्र 223 के बीएलओ जिले सिंह यादव, केन्द्र 226 के बीएलओ जसराम तथा बीएलओ सुपरवाइज़र महेश वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए की निर्धारित अवधि के भीतर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण रूप से निपटाएं, ताकि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन स्वरूप में तैयार हो सके।
