मुण्डावर,राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर की ओर से मुण्डावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं एड्स जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
महाविद्यालय द्वारा छात्राओं, स्वयंसेविकाओं तथा आमजन को एड्स, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने, जनचेतना बढ़ाने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों को सोसायटी ने सराहा है। इसी कड़ी में आगामी 1 दिसंबर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित कार्यालय में महाविद्यालय को औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा ने बताया कि यह सम्मान महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और यह उपलब्धि आगे भी इसी समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगी।
वहीं प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से कार्य करने का हौसला और अधिक बढ़ता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय समाज में जागरूकता उत्पन्न करने तथा छात्राओं और स्वयंसेविकाओं को पूर्ण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
