खैरथल-तिजारा, 28 नवंबर। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण के निर्देशों की अनुपालन में पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कोष कार्यालय खैरथल द्वारा पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 02 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को जांगिड़ धर्मशाला, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास, खैरथल में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा।
जिला कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल ने बताया कि पेंशनर्स इस शिविर में उपस्थित होकर पेंशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं—जैसे पेंशन निर्धारण, संशोधन, भुगतान, देरी, दस्तावेजी त्रुटियाँ तथा अन्य तकनीकी मुद्दों—का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने पेंशनरों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की पेंशन सम्बन्धी असुविधा हो तो वे शिविर में समय पर उपस्थित होकर इसका लाभ अवश्य उठाएँ।
