विधायक ललित यादव,भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरा भी पहुंचे थाने पर थाना प्रभारी से बातचीत कर दिया दो दिन का अल्टीमेट।
पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाए व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए
मुंडावर थाने के संबंधित क्षेत्र के गांव में एक नाबालिक लड़की को गांव के ही एक रिश्तेदार नाते में भांजे ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर 6 दिन पूर्व फरार हो गया जिसकी नाम जद रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की कार्यवाही बिल्कुल ना के बराबर रही लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हमें 6 दिन का समय दिया गया था और कहा गया था कि 6 दिन के अंदर आपकी बच्ची से कुशल आपको सुपरूद कर दी जाएगी लेकिन आज वह 6 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची नहीं मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मुंडा और थाने पहुंचकर थाने के में गेट पर धरना देकर बैठ गए मामले की नजाकत को देखते हुए वहीं पर पहुंचे भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा ने पुलिस प्रशासन को कड़े शब्दों में कहा कि अगर दो दिन के अंदर हमारी बच्ची हमें नहीं मिलती है तो मजबूरन हमें अगला कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी और अगर बच्चे के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी पुलिस प्रशासन की होगी। साथी मामले की सूचना स्थानीय विधायक ललित यादव को मिली तो विधायक भी मौके पर आकर लोगों की समस्या को सुन संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर व मुंडावर थाना प्रभारी रामनिवास से बातचीत कर दो दिन का समय दिया गया और कहा गया कि अगर दो दिन के अंदर नाबालिक बच्ची को बरामद नहीं किया गया तो मैं भी पीड़ित परिवार के साथ थाने पर बैठकर धरना प्रदर्शन करूंगा जब तक बच्ची बरामद नहीं होगी।
क्या कहा भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सुरेन्द्र मेहरा ने ....
भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सुरेंद्र मेहरा ने पुलिस प्रशासन को कड़े शब्दों में कहा कि अगर दो दिन के अंदर हमारी बच्ची हमें सफल नहीं मिलती है तो मजबूरन हमें अगला कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी साथ ही अगर बच्चे के साथ कोई
अप्रिय घटना होती है तो उसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
क्या कहा स्थानीय विधायक ललित यादव ने....
स्थानीय विधायक ललित यादव ने बताया कि मैंने फोन के जरिए सीओ साहब से बात कर ली है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अगर दो दिन की मोहलत के बाद अगर बच्ची बरामद नहीं होती है तो मैं भी पीड़ित परिवार व ग्रामीणों के साथ के साथ टेंट काटकर यही थाने पर धरना प्रदर्शन करूंगा।
क्या कहा मुंडावर थाना प्रभारी रामनिवास ने ....
मुंडावर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मुझे मात्र दो दिन ही हुए हैं मुंडावर थाने पर आए हुए मामला कल ही मेरी संज्ञान में आया है और मैं लोगों को आश्वासन देता हूं की दो दिन के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बढ़ती जाएगी।