Latest News: Loading latest news...
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

खैरथल-तिजारा, 24 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्य सरकर के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन एंव प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है जिसके लिए उन्होंने  सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति, विभिन्न परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी घोषणाओं को समय बद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति हेतु उच्च स्तर पर नियमित फॉलो अप करने के निर्देश भी दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर  निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टाइम एक्सीलरेशन के माध्यम से परिवादों के उच्च स्तर पर जाने को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को टाइमलाइन के अनुसार परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल,  समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमीवाल, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वीरेंद्र त्यागी, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने