Latest News: Loading latest news...
मुंडावर में सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन — सम्मान के मुद्दे पर एकजुटता

मुंडावर में सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन — सम्मान के मुद्दे पर एकजुटता

मुंडावर में सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन — सम्मान के मुद्दे पर एकजुटता
जानकारी देते हुए चेतन तनवानी ने प्रगति न्यूज़ को बताया कि मुंडावर में आज सिंधी समाज के लोगों ने नेता अमित बघेल द्वारा कथित रूप से दिए गए अपमानजनक शब्दों के विरोध में एक शांतिपूर्ण रैली निकाली। बड़ी संख्या में समाजजन मुख्य बाजार से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और नारे लगाते हुए सम्मान की रक्षा की मांग उठाई।

समाजजनों ने कहा कि सिंधी समाज अपने सम्मान के खिलाफ एक भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज की भावनाओं को ठेस न पहुंचा सके।

समाज के नेताओं ने कहा कि सिंधी समाज सदैव राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता में योगदान देता आया है, लेकिन उसके सम्मान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुंडावर को सौंपा गया, और विरोध स्वरूप मुख्य बाजार में अमित बघेल का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर गिरधारी लाल कीमत मनवानी, गुलाब चन्द, योगेश, मोतीलाल, चेलाराम, कुंदन रामनानी, शंकर, सोनू, जयन्त, तोलाराम, नोनी नटखट, राहुल, दिनेश, दीपू, रमेश, नोनी, देवा, मनीष तनवानी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रही, पर समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने