Latest News: Loading latest news...
खैरथल जिले में जल्द खुलेगी मजदूर विकास फाउंडेशन की उपशाखा

खैरथल जिले में जल्द खुलेगी मजदूर विकास फाउंडेशन की उपशाखा

खैरथल (प्रगति न्यूज़) मजदूरों के अधिकारों और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर मजदूर विकास फाउंडेशन अब खैरथल जिले में अपनी नई उपशाखा खोलने जा रहा है।

दिनांक 09 नवम्बर 2025 की शाम को अम्बेडकर भवन, श्री जाटव समाज संस्थान के पास स्थित संगम ग्लास स्टोर ऑफिस में हुई बैठक में श्री बदलू राम जी, सतवीर सिंह जी, सुरेश कुमार जी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में उपशाखा गठन से संबंधित नियमावली और संगठनात्मक ढाँचे पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिले स्तर पर उपशाखा खोले जाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि आगे चलकर ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर उपशाखाएँ अभियान के रूप में खोली जाएंगी, ताकि मजदूर वर्ग तक संगठन की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक श्री ताराचन्द खोयड़ावाल ने बताया कि संगठन का उद्देश्य हर मजदूर को उसका हक दिलाना और उन्हें संगठित रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी मजदूर साथियों से सहयोग और एकजुटता की अपील करते हुए कहा —

“अब मजदूरों को उनका हक मिलकर रहेगा, यह संगठन मजदूरों की आवाज बनेगा।”

Post a Comment

और नया पुराने