खैरथल-तिजारा, 21 नवंबर। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार प्रदेशभर के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को रविवार के दिन अपनी दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि रविवार को विद्यालयों का अवकाश होने के चलते इस दिन 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की E-KYC प्रक्रिया विशेष रूप से करवाई जाएगी।
उन्होंने ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रविवार को खुली दुकान का फोटोग्राफ स्वयं के साथ विभाग के साथ साझा करें। वहीं, ई-केवाईसी प्रक्रिया की सुचारू और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला स्सद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी विभिन्न उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगे।
