Latest News: Loading latest news...
पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर आज 27 नवम्बर को — सुबह 10 से शाम 3 बजे तक

पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर आज 27 नवम्बर को — सुबह 10 से शाम 3 बजे तक

मुंडावर, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर मुंडावर उपखंड स्थित सैनिक विश्राम गृह में खैरथल-तिजारा जिला पूर्व सैनिक लीग द्वारा समस्या समाधान एवं निराकरण शिविर आज 27 नवम्बर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

जिला पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता खैरथल-तिजारा जिला कल्याण अधिकारी कर्नल एम.के. शर्मा करेंगे। शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों की जन्मतिथि संशोधन, पेंशन संबंधी समस्याएँ, दस्तावेज सत्यापन एवं अन्य लंबित मामलों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।

कैप्टन हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि पूर्व सैनिकों की सुविधाओं और उनके कल्याण के लिए इस प्रकार के कैंप लीग द्वारा समय-समय पर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, ताकि किसी भी पूर्व सैनिक को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने