Latest News: Loading latest news...
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026: शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर बीएलओ सम्मानित; जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे उत्साहवर्धन

विशेष गहन पुनरीक्षण-2026: शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर बीएलओ सम्मानित; जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे उत्साहवर्धन

मुंडावर विधानसभा के भाग संख्या 128 एवं 181 में कार्य निष्पादन का उत्कृष्ट उदाहरण; 731 मतदाताओं के डेटा का समयबद्ध डिजिटाइजेशन पूर्ण 

खैरथल-तिजारा, 22 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में संचालित 'विशेष गहन पुनरीक्षण-2026' अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिले में सर्वप्रथम मुंडावर क्षेत्र के दो बीएलओ पूरन सिंह यादव एवं रामकिशन ने शत प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कर जिले में उत्कृष्ट कार्य किया। इन कार्मिकों ने अपने आवंटित क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्व और शत-प्रतिशत पूर्ण कर जिले में कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 128 ( चांदपुर) एवं भाग संख्या 181 (छावडीवास) की टीम ने प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुए 100% कार्य पूर्ण किया है। उनके मतदान केंद्र पर कुल 731 मतदाता पंजीकृत थे। पूरन सिंह यादव ने चांदपुर गांव के सभी 352 एवं रामकिशन ने छावनी वास गांव के सभी 379 मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए, उन्हें संकलित किया और 22 नवंबर 2025 तक संपूर्ण डेटा ऑनलाइन कर दिया। प्रशासन ने इस उपलब्धि के लिए बीएलओ के प्रयासों को जिला स्तर पर रेखांकित करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

पूरण सिंह यादव 

रामकिशन 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने की पहल से जिले के अन्य कार्मिकों में कार्य के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ी है। उन्होंने अपेक्षा की है कि इस सम्मान से प्रेरित होकर जिले के अन्य बीएलओ और सहायक कार्मिक भी शेष कार्य को शीघ्रता और 'शून्य त्रुटि' के साथ पूर्ण करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने