संवाददाता – दीपचन्द (दीपू) खैरथल:- जिले का नाम बदलकर "भर्तृहरि नगर" करने और जिला मुख्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने की चर्चाओं के बीच, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय को यथावत रखने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से जानकारी मिली है कि सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने और जिला मुख्यालय को अन्य जगह स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है, जिससे आमजन में असंतोष है। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिला मुख्यालय को खैरथल में ही रखा जाए।
इस अवसर पर पार्षद, उपसभापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर खैरथल जिला मुख्यालय को यथावत रखने की मांग दोहराई।