संवादाता:- किशन सांवरिया
"भर्तहरि नाम व भिवाड़ी मुख्यालय के विरोध में बार एसोसिएशन मुण्डावर का प्रदर्शन, सांसद भूपेंद्र यादव का पुतला फूंका"
खैरथल जिले का नाम बदलकर भर्तहरि करने और जिला मुख्यालय को भिवाड़ी शिफ्ट करने के फैसले के विरोध में बार एसोसिएशन मुण्डावर ने जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का पुतला जलाया गया।
इस दौरान एडवोकेट अखिलेश कौशिक, एडवोकेट केशव सिरोहीवाल, एडवोकेट जितेंद्र कौशिक, एडवोकेट मुकेश कुमार मुक्कड़ सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।