संवाददाता – किशन सांवरिया, मुण्डावर
काफी संघर्षों और साथियों के सहयोग से अलवर स्थित राजकीय कला महाविद्यालय (BSR College) परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन आज उसकी स्थिति देखकर छात्र बेहद आक्रोशित हैं।
छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन प्रतिमा की लगातार अनदेखी कर रहा है, जिसके कारण यह अब गिरने की कगार पर पहुंच चुकी है। छात्रों ने इसे बाबा साहब के आदर्शों और उनके प्रति सम्मान का अपमान बताया है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डीगवाल ने आरोप लगाया कि प्रतिमा के रख-रखाव में घोर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बताया कि कल सुबह 9 बजे छात्र बड़ी संख्या में बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय (BSR College) पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रतिमा का उचित रख-रखाव और मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।