Latest News: Loading...
खैरथल-तिजारा जिले के नाम और मुख्यालय बदलाव के विरोध में उबाल, मातौर में मंत्री भूपेन्द्र यादव का पुतला दहन

खैरथल-तिजारा जिले के नाम और मुख्यालय बदलाव के विरोध में उबाल, मातौर में मंत्री भूपेन्द्र यादव का पुतला दहन

संवाददाता:- दीपचन्द, खैरथल जिले का नाम बदलकर “भर्तृहरि नगर” करने और जिला मुख्यालय को अन्यत्र ले जाने की संभावनाओं के विरोध में खैरथल-तिजारा क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने सरकार के इस कदम को जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है।

शनिवार को मातौर गाँव में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक और महामंत्री रामवतार चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकजुट होकर अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का पुतला जलाकर कठोर विरोध दर्ज कराया।

विरोध स्थल पर जुटी भीड़

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अयूब खान, पूर्व एमपीएस धर्मेंद्र, एवीएन पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच तारीफ खान, राजेंद्र, मुकेश सेन, रमेश शर्मा, देवकीनंदन कपूर, कैलाश ठेकेदार, मनीराम जाटव, लालचंद, ईश्वर राजपूत, प्रभु दयाल, सुरेश मेघवाल, अनिल चौधरी, बलवान चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व आमजन मौजूद रहे।

व्यापार मंडल ने दी चेतावनी

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा –

“हम खैरथल जिले के नाम और मुख्यालय को बदलने नहीं देंगे। चाहे इसके लिए हमें कोई भी कड़ा कदम क्यों न उठाना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।”

सम्पूर्ण खैरथल रहा बंद

विरोध-प्रदर्शन के आह्वान पर आज पूरा खैरथल कस्बा बंद रहा। बाज़ारों में सन्नाटा पसरा रहा और व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि यह आंदोलन केवल मातौर गाँव तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे जिले में तेजी से फैल रहा है।

आगे भी जारी रहेगा विरोध

ग्रामीणों व व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिले का नाम “खैरथल-तिजारा” और मुख्यालय यथावत रखने का निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा

Post a Comment

और नया पुराने