कोटकासिम में मीडिया रिपोर्टिंग की नई शुरुआत, अमित कुमार जोड़िया को मिली प्रगति न्यूज़ की ज़िम्मेदारी

कोटकासिम क्षेत्र की मीडिया रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी अमित कुमार जोड़िया को

प्रगति न्यूज़ ने कोटकासिम क्षेत्र की रिपोर्टिंग के लिए अमित कुमार जोड़िया को ज़िम्मेदारी सौंपी। क्षेत्रीय पत्रकारिता में उनकी यह पहली शुरुआत है। पढ़ें पूरी खबर।


कोटकासिम (अलवर), 12 जुलाई 2025
प्रगति न्यूज़ डेस्क

मजदूर विकास फाउंडेशन के मीडिया उपक्रम प्रगति न्यूज़ ने कोटकासिम क्षेत्र की स्थानीय मीडिया रिपोर्टिंग की अहम जिम्मेदारी अब श्री अमित कुमार जोड़िया को सौंपी है। क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में यह उनकी एक नई शुरुआत है, जिसे लेकर संगठन एवं स्थानीय पत्रकार जगत में सकारात्मक उत्साह है।

प्रगति न्यूज़ परिवार ने विश्वास जताया है कि श्री अमित कुमार जोड़िया क्षेत्रीय समस्याओं, जनहित मुद्दों और सामाजिक गतिविधियों को निर्भीक और निष्पक्ष रूप से प्रमुखता से उजागर करेंगे।

✨ क्या बोले प्रगति न्यूज़ के प्रतिनिधि?

प्रगति न्यूज़ के संपादक ताराचंद खोयड़ावाल ने कहा:

"हमारे संगठन की हमेशा यह प्राथमिकता रही है कि स्थानीय मुद्दों को सही मंच मिले। अमित जी जैसे ऊर्जावान और समर्पित पत्रकार का जुड़ना इस दिशा में अहम कदम है। हम उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।"

🔍 कोटकासिम क्षेत्र में पत्रकारिता की ज़रूरत

कोटकासिम क्षेत्र में लंबे समय से स्थानीय मुद्दे जैसे—

  • ग्रामीण सड़कें व जनसुविधाएं
  • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी
  • युवाओं के रोजगार के अवसर
    जैसे विषयों पर मीडिया की सक्रियता अपेक्षित रही है। ऐसे में अमित कुमार जोड़िया की नियुक्ति स्थानीय जन-संवेदना की आवाज़ को मजबूती दे सकती है।

🙏 शुभकामनाएं

प्रगति न्यूज़ परिवार ने श्री अमित जी को उनके पत्रकारीय सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि वह पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।


📌 प्रगति न्यूज़ | 
🌐 www.pragtinews.in