अनिल बजाज ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
दिनदहाड़े लूट का पर्दाफाश, दो कुख्यात बदमाश गोविंद व महादेव गिरफ्तार
बीच से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं दोनों बदमाशों पर
साइबर सेल की सक्रियता से कांस्टेबल हरीश की अहम भूमिका के 200 किलोमीटर दूर से आए लुटेरे गोविन्द व महादेव को किया काबू
खैरथल अनाज मंडी में व्यापारी के मुनीम से बीते दिनों हुई हथियार की नोक पर 2.5 लाख की लूट का खुलासा।स्पेशल पुलिस टीम ने दिल्ली से गोविन्द उर्फ विक्की व महादेव उर्फ चिन्टु उर्फ रुद्रा शर्मा को किया गिरफ्तार। दोनों आरोपी बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्य, लूट-चोरी-हत्या के कई मामलों में शामिल, साइबर सेल व तकनीकी निगरानी से मिली सफलता, 3 दिन रैकी कर 200 किलोमीटर दूर से आए थे आरोपी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार व आईजी अजयपाल लांबा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, लूट के मास्टरमाइंड गोविन्द पर पहले से दर्ज हैं 20+ गंभीर मुकदमे, कांस्टेबल हरीश कुमार ने निभाई अहम भूमिका, साइबर टीम की मुस्तैदी से बड़ी सफलता।