अन्तर्राज्यीय हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: एक महिला सहित चार आरोपी स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार


अनिल बजाज, जिला ब्यूरो चीफ, प्रगति न्यूज़ खैरथल-तिजारा, 

10 जुलाई 2025 जयपुर रेंज पुलिस और खैरथल-तिजारा जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक अन्तर्राज्यीय हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने सोड़ावास कोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी के मालिक को निशाना बनाकर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसमें से 50 हजार रुपये पहले ही वसूल लिए गए थे।

गिरोह की कार्यशैली बेहद संगठित और योजनाबद्ध

शातिर आरोपी पहले व्हाट्सएप चैटिंग और कॉलिंग के जरिए प्रतिष्ठित व्यापारियों और व्यवसायियों से संपर्क बनाते थे। महिला आरोपी प्रियंका शर्मा स्वयं को हरसौरा निवासी बताकर पीड़ित से भावनात्मक संबंध बनाती, फिर अचानक मुलाकात के लिए दबाव डालती थी। मुलाकात के दौरान या उसके तुरंत बाद, गिरोह के अन्य सदस्य पीड़ित को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठने की फिराक में रहते थे।

पीड़ित की हिम्मत से खुला राज

24 जून को पीड़ित व्यापारी श्री रामपत ने पुलिस को बताया कि उसे प्रियंका शर्मा नामक महिला ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर ब्लैकमेल करना शुरू किया। गिरोह ने 25 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 7.5 लाख में 'राजीनामा' तय किया गया। पीड़ित ने पहले किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद जब गिरोह लगातार दबाव बनाने लगा, तो पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

त्वरित कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार IPS के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव RPS और वृत्ताधिकारी राजेन्द्र सिंह RPS के सुपरविजन में मुण्डावर पुलिस थाना की विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 9 जुलाई को आरोपियों की स्विफ्ट कार को सोड़ावास चौकी के पास रोकने की कोशिश की। आरोपी कार लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम की सूझबूझ और तत्परता से चारों को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. दिनेश गुर्जर (27), निवासी कीरतसिंहपुरा (बहरोड़)
  2. सुनील उर्फ धोलिया (42), निवासी महेन्द्रगढ़, हरियाणा
  3. सन्नी नायक (24), निवासी सोहली, झुंझुनूं
  4. प्रियंका नायक (22), पत्नी सन्नी नायक, निवासी सोहली, झुंझुनूं

फरार आरोपी

  • भूपेन्द्र उर्फ हुड्डा, निवासी कीरतसिंहपुरा
  • प्रदीप शर्मा, निवासी अनंतपुरा
  • दिनेश यादव, निवासी जासावास, महेन्द्रगढ़

बरामद सामान

  • एक स्विफ्ट कार (बिना नंबर की)
  • एक आईफोन
  • एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन

पुलिस टीम के सदस्य

इस कार्रवाई में श्री महावीर सिंह (थानाधिकारी, मुण्डावर) सहित एएसआई राजवीर, रविन्द्र, कानि. राकेश, सुरेन्द्र, हरीश व सन्नी ने सराहनीय योगदान दिया।

आधा दर्जन से अधिक वारदातों की कबूलात

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह अब तक बहरोड़, बड़ोद, नीमराना और नारनौल क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित कारोबारियों को शिकार बना चुका है। गिरोह के सदस्य नाम-पते बदल-बदलकर ठगी करते हैं और अपने महंगे शौक पूरे करते हैं। कई पीड़ित अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से पुलिस में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवा पाते।

आगे भी कार्रवाई जारी

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट: अनिल बजाज, जिला ब्यूरो चीफ, प्रगति न्यूज़