मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक


संवाददाता — अनिल बजाज, मुंडावर

तिजारा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 4 जुलाई को प्रस्तावित तिजारा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड पर है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की और कार्यक्रम स्थल का मौके पर निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरामपुर, असलीमपुर (तिजारा) में आयोजित जनकल्याण शिविर में भाग लेंगे और आमजन को संबोधित करेंगे।

समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए हेलीपैड निर्माण, सभा स्थल पर डोम की व्यवस्था, विद्युत व जलापूर्ति, एवं विभागीय स्टॉल्स की स्थापना आदि की व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जिले में आयोजित हो रहे जनकल्याण शिविरों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्‍चित रूप से पहुँचना चाहिए, और इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग जरूरी है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्थाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी हों और कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, एडीएम भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, डिप्टी एसपी शिवराज सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above