मुण्डावर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष के तीन पर हत्या का आरोप
मुण्डावर (अलवर), 4 जुलाई 2025: सराय कलां, मुण्डावर निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों पर हत्या का आरोप लगा है। पीड़िता के भाई, असलीमपुर निवासी रविन्द्र पुत्र रोहिताश ने मुण्डावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन को उसके पति और सास-ससुर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
एफआईआर में पति राजेन्द्र, सास-ससुर के नाम दर्ज किए गए हैं। रविन्द्र का कहना है कि उनकी बहन को लगातार मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार समझाइश देने पर उल्टा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना की सूचना पीड़िता के मायके पक्ष को पड़ोसियों द्वारा दी गई, न कि ससुराल वालों द्वारा, जिससे संदेह और गहरा हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट केशव सिरोहीवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम जाना। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।