टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश के चलते ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 बच्चे शामिल हैं। वहीं 27 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि "टेक्सास की विनाशकारी बाढ़ में खासकर बच्चों की जान जाना बेहद दुखद है। अमेरिकी सरकार और पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।"
प्रशासन और राहत टीमें बचाव कार्यों में जुटी हैं, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं।