प्रशासनिक भूचाल की आहट – 200 RAS, दर्जनों कलेक्टर और SP होंगे इधर से उधर

इस व्यक्ति की बड़ी खबर--- प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी तैयारी!

अनिल बजाज ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा

💼 IAS, IPS और RAS अधिकारियों की तबादला लिस्टें तैयार!
➡️ शुक्रवार या शनिवार को जारी हो सकती हैं लिस्टें
➡️ IAS अधिकारियों की पिछली लिस्ट में हो सकता है संशोधन
➡️ कुछ सचिवों के विभागों में होगा बदलाव
➡️ लगभग 24 जिलों में बदले जा सकते हैं कलेक्टर
➡️ कई मौजूदा कलेक्टर्स हटाए जाएंगे फील्ड से

👮 IPS फेरबदल:

  • डीजी से लेकर एसपी स्तर तक बदलाव संभव
  • ACB की कमान फिर किसी वरिष्ठ डीजी को मिल सकती है
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर के भी बदले जाने की चर्चा
  • इस कुर्सी के लिए आधा दर्जन IPS अधिकारी रेस में!

👨‍💼 RAS में सबसे बड़ा बदलाव!

  • जारी हो सकती है 200 अधिकारियों की जम्बो तबादला लिस्ट!

📌 तबादलों के बाद जिलों के प्रशासनिक ढांचे में दिखेगा बड़ा बदलाव।
नज़रें सरकार की अगली चाल पर टिकी हैं।