शीलगाँव में लगा ग्यारह हजार का हाइटेंशन लाइन का झूलता हुआ नंगा तार से रात्रि में शिव भक्त कांवड़ लेने जाने वाले वाहन करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे

अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

कभी भी हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी लेकिन जिम्मेदार कौन....


गांव वाले ने कई बार इस तार को हटाने को लेकर विभाग को दे चुके हैं सूचना लेकिन प्रशासन अनभिज्ञ।



मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव कलां में लगी हुई ग्यारह हजार की हाई हाई टेंशन नंगी तार जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है लेकिन विभाग को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद भी नहीं ले रही शुद् आए दिन टूट कर गिर जाती है यह नंगी तार जिसमें ग़मीनत यह रही की कोई चपेट में नहीं आया अगर किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।आपको बता दे कि श्रावण मास में  शिव भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार जाते हैं और उन भक्तों के वाहन जब शीलगांव से मुख्य सड़क से गुजरते हैं तो बीच रास्ते पर लगी हुई ग्यारह हज़ार की हाई टेंशन नंगी तार जो बहुत ही नीचे लटकी हुई है जिसके कारण रात्रि में निकलने वाले वाहन कभी भी चपेट में आ सकते हैं रात को ग्रामीणों द्वारा शिव भक्तों को ग्रामीण अपने स्तर पर बास बल्ली के जरिए से वाहनों को निकल रहे हैं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस हाई टेंशन तार को हटाने की मांग की है।