गुरुग्राम (22 जून 2025): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव आदरणीय जगबीर फुलिया कल दोपहर से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, वे शनिवार दोपहर लगभग 1:10 बजे अपने गुरुग्राम स्थित आवास से निकले थे, जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है।
परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने हरसंभव प्रयास कर उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। विशेष चिंता की बात यह है कि उनका मोबाइल फोन घर पर ही मिला, जिससे संपर्क की सारी संभावनाएं समाप्त हो गईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना अंतर्गत सैक्टर 83 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
फुलिया के पुत्र विपुल फुलिया ने बताया कि "पापा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक घर से निकल गए और अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पूरा परिवार बेहद चिंतित और परेशान है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत संपर्क करें।"
👉 संपर्क सूत्र:
📞 विपुल फुलिया (पुत्र) – 8510848399
📞 रविन्द्र तंवर – 9468269054
परिजनों और समाज के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर सूचना साझा करने की अपील की है