22 जून 2025, खिरगची, आज दिनांक 22 जून 2025 को बाबा फकीरशाह जी की पुण्य भूमि खिरगची में मेघवाल विकास समिति, जिला खैरथल-तिजारा की एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष श्री बनवारी लाल जी आर्य ने की। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य एवं सक्रिय सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर युवा प्रकोष्ठ का गठन करते हुए सर्वसम्मति से
🔹 श्री सिद्धार्थ (पुत्र स्वर्गीय श्री गंगा प्रसाद जी, सेवानिवृत्त व्याख्याता, मैनपुर बास, मुंडावर) को जिलाध्यक्ष
तथा
🔹 श्री किशनलाल सांवरिया, पार्षद नगरपालिका मुंडावर, को जिला उपाध्यक्ष
चयनित किया गया।
दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज की ओर से हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं प्रेषित की गईं।
समिति व समाजजनों ने विश्वास जताया कि नई ऊर्जा से परिपूर्ण यह युवा टीम समाज की उन्नति, संगठन की मजबूती व युवाओं के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
समाज की अपेक्षाएं हैं कि आप सभी विकास के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सद्भाव, समन्वय व संगठन के मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे।