खैरथल, 22 जून 2025 अजीजपुर में दलित समुदाय पर हुए हमले व झूठे मुकदमों को लेकर न्याय की मांग को लेकर अब जनआंदोलन तेज़ होने जा रहा है। आज खैरथल स्थित अम्बेडकर भवन में सामाजिक संगठनों व विभिन्न राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से 25 जून 2025 से अम्बेडकर सर्कल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी, मेघवाल विकास समिति, भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी, जाटव वेलफेयर सोसायटी, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल, कांग्रेस पार्टी व मजदूर विकास फाउंडेशन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आन्दोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
आंदोलन की प्रमुख मांगे:
- अजीजपुर दलितो पर राजपूतों के द्वारा महिला थाने पर झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच कर FIR रद्द की जाए।
- नामजद 59 में बचे सारे आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए।
- पुलिस उपाधीक्षक पर दबंगों से मिलीभगत कर पीड़ित पक्ष पर राजीनामे का दबाव बनाने व पक्षपातपूर्ण जांच के आरोप में निलंबन की कार्यवाही हो।
- जांच ईमानदार अधिकारी को सौंपी जाए व मानवाधिकार आयोग और SC/ST आयोग को जांच में शामिल किया जाए।
- CBI या SIT से निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
- दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कानूनी व विभागीय कार्यवाही हो।
- पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय, सुरक्षा व मुआवजा प्रदान किया जाए।
- SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत मुकदमें में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो।
- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए।
जन सभा में मुख्य भूमिका
रामचन्द्र कामरेड, राजेन्द्र रसगोन, लक्ष्मीनारायण, ताराचन्द खोयड़ावाल, लाला राम बुराहड़िया, सुरेन्द्र मेहरा, हितेश रसगोन, छंगाराम, सतवीर सिंह, लाजपतराय, गंगाराम, डॉ. महेश राय, मनीष, मनोज पार्षद, राहुल पार्षद, लोकेश, दुलीचन्द, केशव सिरोहीवाल, हरीश कुमार सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता।
प्रगति न्यूज़ आपकी आवाज़ | सामाजिक न्याय की ओर बढ़ता एक कदम।