एक महिला ने तीन बच्चों को दिया सफलतापूर्वक जन्म

 

कोटपूतली, 06 जून 2025 कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के नजदीक यादव कॉलोनी में स्थित आयुष्मान जनाना हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) को सफलतापूर्वक जन्म देकर एक दुर्लभ और सराहनीय चिकित्सा उपलब्धि को जन्म दिया। जटिल परिस्थितियों में हुये इस प्रसव में हॉस्पिटल की सम्पूर्ण टीम की सूझबूझ और तत्परता ने इसे सफल बनाया। प्रसव के दौरान हॉस्पिटल निदेशक व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार गुर्जर, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गुर्जर, नर्सिंग स्टॉफ विनोद कसाना, पांची, रिंकू यादव, सत्यवीर रावत ने भी विशेष भूमिका निभाई। हॉस्पिटल प्रबंधन टीम के सदस्य विक्रम एवं सुगन ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया और टीम को हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। डॉ. रमेश गुर्जर ने बताया कि ट्रिपलेट डिलीवरी एक उच्च जोखिम वाली स्थिति होती है, परंतु समुचित देखरेख और टीम वर्क के कारण यह सफलता हांसिल हो सकी। डॉ. विकास गुर्जर ने जानकारी दी कि तीनों नवजात शिशु स्वस्थ हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। परिवारजनों ने संतोष और खुशी प्रकट करते हुये अस्पताल टीम का आभार व्यक्त किया।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above